एस0एस0पी0द्वारा ली गयी क्राईम मीटिंग अधीनस्थों को दिये आवश्यक दिशानिर्देश…

एस0एस0पी0द्वारा ली गयी क्राईम मीटिंग अधीनस्थों को दिये आवश्यक दिशानिर्देश…

एसएसपी श्री दलीप सिंह कुंवर द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल मे अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों की क्राईम मीटिंग ली गयी जिसमे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को जनपद मे कोरोना महामारी के दृष्टिगत एसएसपी सर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को कोरोना सम्बन्धी नियमों/सावधानियों का उलन्घन करने वालो के खिलाफ नियमित वैधानिक कार्यावाही के दिशा निर्देश दिए व संक्रमित की संख्या बढ़ने से अजीब सी स्थिति उत्पन्न होना बताया गया जिससे कि यह नहीं मालूम कि कौन व्यक्ति संक्रमित है कौन नहीं है इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेनसिग, मास्क व समय समय पर अपने हाथों को सेनेटाईज कर इस महामारी से बचाव बताया गया। यातायात नियमों का उलन्घन करने वालो के खिलाफ भी सख्त कार्यावाही के निर्देश दिए गए। वर्तमान समय मे लगातार बढ़ रहे धोखाधड़ी/साईबर अपराधों के परिपेक्ष्य मे सभी को सोशल मीड़िया व अन्य माध्यमो से आमजन को जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया।
कुम्भ मेला 2019 प्रयागराज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निम्न अधिकारी/कर्म0गणों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विशेष योगदान हेतु कुंभ सेवा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

1- उप निरीक्षक राजेश यादव
2- हे 0 कनि 0 दीपक राय
3- कानि 0 महेंद्र पाल यादव
4-कानि0 राजकुमार
जनपद उधम सिंह नगर में पुलिस कार्यों में सहयोग हेतू एस. पी. ओ. नियुक्त किए गए हैं जिसमें प्रथम चरण में लगभग 1000 एसपीओ को एक किट जिसमें टी-शर्ट, लोअर, रेनकोट, जूता, कैप, सिटी, पेन व पी डायरी उपलब्ध कराया गया है।

क्राईम मीटिंग के दौरान एसएसपी सर द्वारा विगत माह मे घटित अपराधों की समीक्षा की गयी, जिसमें उनके द्वारा सभी प्रभारियों को विवेचनाओं मे गुणवता लाने सम्बन्धी विस्तृत दिशानिर्देश दिये गये साथ ही सभी प्रभारियों को थाने पर लम्बित माल/शिकायती प्रार्थाना पत्र/समन/वारण्ट/अहकमातों का त्वरित निस्ताऱण के निर्देश दिए गए, एवं चोरी, वाहन चोरी, व नकबजनी की रिकवरी बहुत कम होने पर अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस पर और सुधार लाने की जरूरत है व कच्ची शराब पर पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा भविष्य में कार्रवाई कर अंकुश लगाया जाएगा ।

क्राईम मीटिंग में सामाजिक दूरी का पालन करते हुये एस पी क्राइम/ समस्त क्षेत्राधिकारी /,आर0आई0 लाईन,समस्त थाना/कोतवाली प्रभारी, निरीक्षक एल आई यू व निरीक्षक यातायात मौजूद रहे।

मीड़िया सेलपुलिस कार्यालय उधम सिंह नगर।

पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…