ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए- डीएम…

ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए- डीएम…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: जनपद के नगरीय, ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 एवं संचारी रोग पर प्रभावी नियंत्रण हेतु डोर-टू’-डोर सर्विलान्स टीमों द्वारा सैम्पलिंग कार्य में बढ़ोत्तरी किये जाने, सैम्पलिंग के दौरान संक्रमित पाये जाने वाले जिनके यहां सूविधायें उपलब्ध है उन्हें घरांं मे होम क्वारंटाइन किये जाने, जनपद के नगरीय, ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था सुनिष्चित कराये जाने, के निर्देश दिये। उक्त निर्देश जिलाधिकारी जेबी सिंह ने शिविर कार्यालय पर कोविड-19 एवं संचारी रोग नियंत्रण,स्वच्छता अभियान आदि की व्यस्थाओं के संबध में आयोजित समीक्षा बैठक में दिये। उन्होने समीक्षा में हपाया कि कोविड चिकित्सालयो की व्यवस्था सही है, कोविड एल-1 हास्पीटल सीएचसी जसवन्तनगर, कोविड-1 हास्पीटल सम्बद्ध नारायण इण्टर कालेज एवं कोविड-3 हास्पीटल उ. प्र. आयुर्विज्ञान विश्व विद्यालय सैफई में स्वच्छता आदि की पर्याप्त व्यस्था की जा रही है। इस पर उन्होने कोविड एल-2 हास्पीटल बनाये जाने के निर्देश दिये।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनएस तोमर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एसएस भदौरिया, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीरेन्द्र कुमार, डीपीएम डा. सन्दीप कुमार, डा. श्रीनिवास आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…