दो ट्रक की टक्कर मे चार घायल, रेफर…
रायबरेली 06 अगस्त। ऊंचाहार कोतवाली के गांव सवैया तिराहा के निकट दो ट्रकों की भिड़ंत में एक साइकिल सवार भी चपेट मे आ गया है। ट्रक चालक गुलाम जिलानी 24 वर्ष पुत्र मसरूर अहमद निवासी जफरपुर मुरादाबाद, विजय 24 वर्ष पुत्र रतनलाल निवासी मनकपुर मिलान, मुराबाद व पुष्पेन्द्र 51वर्ष पुत्र बांकेलाल निवासी सैदपुर थाना नवाबगंज प्रतापगढ़ व साइकिल सवार रामकुमार 42वर्ष पुत्र रामआसरे निवासी बड़ीबाग मजरे सवैया हसन गंभीर घायल हो गए जिनको सीएचसी मे भर्ती किया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं विकास खंड रोहनिया व सलोन कोतवाली के गांव पड़रियन निवासी हरीष 20वर्ष पुत्र छोटेलाल को कार ने टक्कर मारकर फरार हो गया।जिनको भी गंभीर चोटे आने पर सीएचसी ऊंचाहार मे भर्ती किया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत मे सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…