कासगंज समाजवादी पार्टी ने मनायी छोटे लोहिया जी की जयंती…

कासगंज समाजवादी पार्टी ने मनायी छोटे लोहिया जी की जयंती…

उत्तर प्रदेश कासगंज के समाजवादी पार्टी कैंप कार्यालय उर्मिला पैलेस बिलराम गेट कासगंज पर समाजवादी के संस्थापक सदस्य ज्ञानेश्वर मिश्र जी की जयंती पूर्व सांसद एवं जिलाध्यक्ष कुं देवेंद्र सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं सहित महत्वपूर्ण कर पुष्प अर्पितकर बनाया तत्पचात विचार गोष्टी की गई गोष्टी में जिला अध्यक्ष जी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया भी जनेश्वर मिश्र जी पिछड़ों गरीबों किसानों व दबे कुचले लोगों के हितेषी थे वे समाजवादी पार्टी के एक महान राजनेता थे वे कई बाहर लोकसभा और राज्यसभा की सदस्य रहे तथा 7 बार केंद्रीय मंत्री रहे हैं के बाद भी उनके पास अपनी गाड़ी थी और ना ही अपना बंगला था जनेश्वर मिश्र जी को आजाद भारत के विकास की राह समाजवादी सपनो के साथ आगे बढने मैं देखी और समाजवादी आंदोलन में इतना बढे कि उन्हें लोग छोटे लोहिया के तौर जानने लगे
मुख्यरूप से पूर्व विधायक हसरत उल्लाह शेरवानी जिला सचिव सत्येंद्र आर्य हरिओम शर्मा विजय जैन बृजगोपाल यादव सूरज पाल सिंह यादव विशाल कश्यप कमल सिंह बघेल अजय यादव अभय यादव सौरव यादव पुष्पेंद्र यादव संजय प्रजापति अंसारी मियां आदि लोग समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे

पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…