सहावर में विद्युत केबिल आतिशबाजी की तरह जलकर बीच रोड पर गिर रही है…

सहावर में विद्युत केबिल आतिशबाजी की तरह जलकर बीच रोड पर गिर रही है…

उत्तर प्रदेश कासगंज केसहावर-कस्बे में विद्युत केबिल आतिशबाजी की तरह जलकर बीच रोड पर गिर रही है लोगों का आना जाना हुआ बंद बड़ा हादसा होने से बचा कस्बा सहावर में आए दिन विद्युत समस्या बनी रहती है इसके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष जाहिदा सुल्तान द्वारा विद्युत विभाग ,ऊर्जा मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री ट्वीटर तक किया और विद्युत समस्या को लेकर लिखित में कई बार भेज चुकी हैं आज सोरों रोड बंगले के सामने विद्युत केबल के तारों में आतिशबाजी की तरह आग के गोले छूट रहे थे जो तार कट कट कर जमीन पर गिर रहे थे बड़ा हादसा होने से बच गया राहगीर इधर-उधर भागने लगे लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल भी किया इससे पहले इसी जगह पर 19 मई को इसी तरह आग लग कर तार जमीन पर गिर गए जो उन्हीं नंगे तारों को कामचलाऊ जोड़ कर छोड़ दिया विद्युत पोलों पर आए दिन करंट आने से बच्चे पशु चपेट में आ जाते हैं कुत्ते खत्म हो चुके हैं विद्युत पोलों में करंट सोरों रोड, मोहल्ला काजी, मोहल्ला मुजाबरान, मोहल्ला चौधरी मोहल्ला कुरेशी में आए दिन करंट रहता है कोई भी बिजली कर्मचारी देखने के लिए नहीं आता जनता कितनी भी कॉल कर ले नहीं फोन नही उठाते आये दिन विधुत समस्या बनी रहती है।

पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…