महिला की तहरीर पर लेखपाल समेत चार के खिलाफ केस दर्ज…
रायबरेली 03 अगस्त। ऊंचाहार कोतवाली के गांव कोटरा बहादुरगंज निवासिनी अंजू पत्नी रामस्वरूप पूरे अयोध्या मजरे कोटरा बहादुरगंज की तहरीर पर गांव पूरे अयोध्या मजरे कोटरा बहादुरगंज निवासी लेखपाल अमरसिंह, अंकित सिंह, बीनीता पत्नी अमर सिंह, ज्ञानचन्द्र की पत्नी आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मेडिकल के लिए सलोन भेजा गया है।आरोपितो मे अमर सिंह ऊंचाहार तहसील मे ही लेखपाल पद पर कार्यरत है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…