*सरहद पर शहीद सैनिको और “कोरोना वायरस” से पीड़ित जान गवाने वालो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए*

*सरहद पर शहीद सैनिको और “कोरोना वायरस” से पीड़ित जान गवाने वालो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए*

*बकरा ईद पर कुर्बानी नही करने का समीम दुर्रानी ने लिया फैसला*

*घर पर ही अदा की ईद की नमाज़ व बेज़ुबानों जानवरो को कराया सम्पूर्ण भोजन*

*रामनगर न्यूज़:-* वरीष्ट पत्रकार व “कोई भूखा न रहे” मुहीम के संचालक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता समीम दुर्रानी ने नही की कुर्बानी सरहद पर सैनिको की शहादत और कोरोना वायरस मे लगभग 15 लाख से ऊपर कोरोना पॉजिटिव मरीज़ और लगभग 35 हजार की जान जाने के चलते नही की कुर्बानी नमाज़ भी घर पर अदा करते ही ईद के मौके पर भी बेजुबान गायो को खाना खिलाना नही भूले और रोज़ की तरह जानवरो को खाना खिलाया जिसमें वह #कोई भूखा ना रहे#मुहीम को आगे बढ़ा कर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए देश सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं।उन्होंने कोई भूखा ना रहे मुहीम के चलते गायो,बंदरो आदि बेज़ुबान जानवरों को सम्पूर्ण भोजन करावा रहे है उन्होंने बताया कि बेजुबान उनका इन्तजार करते हैं जाते ही चारो तरफ से घेर लेते है और इसके अलावा उन्होंने विक्षिप्त महिला को ताजी भोजन कराया और कहा कि आगे भी कराते रहेंगे किसी को भूखा नही रहने देंगे।
*हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट*