*इस मास्क से सिर्फ 5 मिनट में कोरोना वायरस का होगा खात्मा ! जानें कीमत. . . . .*
*जिसका पूरी दुनिया को इंतजार था, मुंबई की एक कंपनी ने वह कर दिखाया !*
*लखनऊ/मुंबई।* वैश्विक आपदा कोरोना महामारी से जूझ रही दुनिया के लोगों को जिसका बेसब्री से इंतजार था, मुंबई की एक स्टार्टअप कंपनी ने वो कमाल कर दिखाया है ? कंपनी के अधिकारियों की मानें तो इस कंपनी ने एक ऐसा फेस मास्क बनाया है जो इसके संपर्क में आने वाले कोरोना वायरस को मात्र 5 मिनट में मार देता है। एक घंटे से भी कम समय में यह Covid – 19 के वायरस का पूरी तरह खात्मा कर देगा ?
इस मास्क को नैनोटेक्नॉलजी से तैयार किया गया है। कहा जा रहा है कि इस मास्क की अनुमति आईएसओ प्रमाणित अमेरिकी प्रयोगशाला से मिल गई है ! इस मास्क की कीमत 300 से 500 रुपए के बीच होगी। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही भारत में यह बाजार में मिलने लगेगा।
कंपनी के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस मास्क को बाजार में उतारने से पहले कंपनी एवं मास्क के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। उन्होने बताया कि इस महीने के आखिर में या सितंबर के पहले हफ्ते तक ये मास्क बाजार में मिलने लगेगा।
*विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,*