*ट्रक चालकों के साथ मार-पीट*
*फायरिंग व लूट करने वाले चार शातिरों को पुलिस ने पकड़ा*
*फर्रुखाबाद।* पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल मिश्र के निर्देशन में पुलिस ने शानदार आयाम पेश करते हुए महज चन्द दिनों में ही ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ कर चार दबंगों को लूट के सामान सहित धर दबोचा,जिन्हें आज जेल भेज दिया गया।एसपी डाॅ. मिश्र ने अपनी जाबांज पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए उन्हें नगद ईनाम से नवाजा है।
विवरण के अनुसार बीते दिनों जनपद इटावा थाना ऊसराहार के ग्राम किशनपुरा निवासी कौशलेन्द्र पुत्र महेन्द्र ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके साथ मार-पीट, फायरिंग व लूटपाट हुई है।आरोपियों की कार फरार होते समय खंदी में पलट गई थी जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया था।एसपी श्री मिश्र ने टीमें गठित कर मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने के कड़े निर्देश दिये थे।जिसमें स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम,मोहम्मदाबाद कोतवाल राकेश कुमार ने आज अभियुक्त अजय चैहान पुत्र राकेश निवासी मोहनपुर थाना बेवर जनपद मैनपुरी,अवनीश पुत्र सोनू पुत्र प्रदीप सिंह निवासी चिरावल थाना बेवर,अभिषेक उर्फ निक्कू पुत्र सुदेश निवासी मोहनपुर बेवर सहित सौरभ चैहान पुत्र विजय प्रताप निवासी फतेहपुर बधेई किशनी मैनपुरी को ताजपुर रोड लक्ष्मण सिंह के भट्टे के पास मुठभेड़ के दौरान अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।जिनके पास से दो 315 बोर अधिया,2 तमंचा 4 कारतूस,2 खोखा,1 पल्सर बाइक,लूटे गये 2 ड्राइविंग लाइसेंस,पैन कार्ड,आधार कार्ड,पर्स व जरूरी कागजात सहित 20 हजार की नगदी और घटना में प्रयुक्त इको कार बरामद हुई है।मामले की सूचना पुलिस टीम ने पुलिस कप्तान डाॅ. अनिल कुमार मिश्र को दी।
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट