सुलभ शौचालय भूमि की नहीं हुई पैमाइश….

सुलभ शौचालय भूमि की नहीं हुई पैमाइश….

तहसील प्रशासन की सुस्त रवैए के चलते नहीं बना सुलभ शौचालय…..

मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के सिसेंडी ग्राम पंचायत में तहसील प्रशासन के सुस्त रवैया के चलते लगभग 1 माह बीत गए लेकिन भूमि गाटा संख्या 808 की पैमाईश नहीं हो सकी जिसके कारण सिसेंडी ग्राम सभा में बनने वाले सुलभ शौचालय का निर्माण लटका हुआ है। गाटा संख्या 808 पैमाइश के लिए वर्तमान प्रधान अशोक वर्मा ने कई बार शिकायत भी की पर मोहनलालगंज तहसील प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते सरकार के मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में आने वाली ग्रामसभा सिसेंडी के प्रधान अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि लगभग एक माह पहले मोहनलालगंज एसडीएम को ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित भूमि गाटा संख्या 808 पर सुलभ शौचालय बनाने हेतु जानकारी दी गई थी जिसकी पैमाइश कानून गो के साथ लेखपाल लाला राम ने किया था जिस पर हमने साफ सफाई का कार्य शुरू किया , कुछ ही दिन बाद ही लेखपाल लालाराम ने काम रुकवा दिया। आरोप है कि गाटा संख्या 807 के कब्जा धारक की ऊंची पहुंच होने के चलते 808 पर भी कब्जा कर रखा है। जिससे तहसील प्रशासन भूमि की पैमाइश के लिए टालमटोल कर रहा है। इस मामले को लेकर जब उप जिला अधिकारी किंशुक श्रीवास्तव से बात की गई तो वह तहसील टीम द्वारा पैमाइश कराने का आश्वासन दें रहीं है । जबकि मोहनलालगंज खंड विकास अधिकारी के द्वारा भी सुलभ शौचालय निर्माण न होने को लेकर तहसील प्रशासन को अवगत कराया गया है ।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…