रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर लगी भीड़ को नजर अंदाज कर रहे रजिस्टार कोरोना का कहर…..

रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर लगी भीड़ को नजर अंदाज कर रहे रजिस्टार कोरोना का कहर…..

रजिस्ट्री करने में मस्त रजिस्ट्रार नहीं रहा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान…

मोहनलालगंज लगतार कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। उसके बावजूद भी शासन-प्रशासन लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहा है राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है। मोहनलालगंज तहसील परिसर में रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर सैकड़ों की तादाद में लोग खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं लोगों के बीच जरा सी भी सोशल डिस्टेंस नहीं है। वही तहसील अधिकारियों के नाक के नीचे सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है उसके बावजूद भी शासन प्रशासन लापरवाह बना हुआ है। रजिस्ट्री आफिस के बाहर लाइन में करीब सैकड़ों लोग भीड़ लगाए खड़े हुए थे, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने का डर रहता है। कुछ दिन पहले ही तहसील में कार्यरत एक कर्मचारी व कानूनगो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी उसके बावजूद भी तहसील प्रशासन लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहा है लगाता तहसील परिसर में सोशल डिस्टेंस कि धज्जियां उड़ाई जा रही है। मोहनलालगंज तहसील में रोजाना सैकड़ों रजिस्ट्री होने से लाखों रुपए का राजस्व का फायदा होता है उसके बावजूद भी रजिस्ट्रार मूकदर्शक बने हुए हैं रजिस्ट्रार महोदया इतने संकट के घड़ी में भी एसी में बैठे रहती हैं राजस्व से रोजाना लाखों रुपए की कमाई होने के बावजूद भी गैलरी में सैनिटाइजेशन का कार्य नही होता है और ना ही सोशल डिस्टेंस को लेकर के कोई नियम बनाए गए हैं। वही तहसील में उप जिलाधिकारी कार्यालय होने के बावजूद भी एसडीएम मूकदर्शक बनी हुई है। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं लेकिन मोहनलालगंज तहसील में उप जिलाधिकारी के सामने ही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं यह सब देखने के बावजूद भी एसडीएम मूकदर्शक बनी हुई है।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…