21 निकले कोरोना पाजीटिव, ऐरिया सील…

21 निकले कोरोना पाजीटिव, ऐरिया सील…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: आज सती मोहल्ला में बाहर से आया युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उसके बाद प्रशासन ने ऐरिये को बेरिकेटिंग लगाकर सील कर दिया गया है। लेकिन लोगों का आवागमन अभी भी चालू है। लोगों का कहना है कि यह कहीं दिनों बीमार था जब सैम्पल लिया गया तो पॉजिटिव निकला। जहां कोरोना पॉजिटिव निकला उस इलाके को सील कर दी या वहाँ ना कोई पुलिस कर्मी की डियूटी लगाई नहीं गही वहां से लोगों का आवागमन अभी तक चल रहा है।
सरकार के निर्देश के अनुसार अब हर गर कोरोना की जांच शहर के बराही टोला मे स्वास्थ्य विभाग के लोग जांच कर रहे है। वहीं भरथना में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या प्रतिदिन बढती जा रही है। करीब 26 वर्षीय युवक के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद नगर क्षेत्र में आधा सैकडा से अधिक लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। रविवार को आई रिपोर्ट के आधार पर कोविड-19 प्रभारी न0पा0 रामजी भदौरिया ने बताया कि कस्बा के महावीर नगर स्थित सिन्धी परिवार का करीब 26 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिनके घर के आसपास बैरीकेटिंग से प्रतिबन्धित कर सैनेटाइज कार्य कराया गया है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डा0 अमित दीक्षित ने बताया कि कोरोना संक्रमित युवक को जिला मुख्यालय के नारायना कालेज में संचालित अस्पताल भेजा गया। उन्होंनें बताया कि नगर क्षेत्र में अब तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 53 हो गई है। संक्रमित युवक की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी इन्द्रजीत सिंह, तहसीलदार गजराज सिंह यादव, अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल ने उसके आवास पर पहुँचकर परिजनों को हरसम्भव बचाव करने के लिए कहा।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…