एसएस कॉलेज में कारगिल विजय मनाया गया…
शाहजहांपुर। यह दिन समर्पित है उन्हें जिन्होंने अपना आज हमारे कल के लिए बलिदान कर दिया। यह दिन है उन अमर शहीदों को याद कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पण करने का, जो हंसते-हंसते अपने मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। यह उदगार ददरौल विधानसभा के विधायक मानवेंद्र सिंह ने कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर एसएस कॉलेज की एनसीसी यूनिट तथा जम्मू कश्मीर शोध संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में शहीद स्तंभ पर माल्यार्पण किया गया। तदुपरांत एनसीसी के कैडेटों द्वारा कैंडल जलाकर भारत माता की विशाल आकृति बनाकर अनोखे अंदाज में वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानवेंद्र सिंह ने कहा कि आज एक बार फिर हमारी सीमा पर दुश्मन हमें आंख दिखाने का दुस्साहस कर रहा है। परंतु जब तक हमारे जांबाज सीमा प्रहरी देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए तत्पर हैं तब तक हमारी सीमा का अतिक्रमण करना किसी दुश्मन देश के बस की बात नहीं। इस अवसर पर बोलते हुए सूबेदार जसवंत सिंह ने कहा कि कारगिल के इन शहीदों ने भारतीय सेना की शौर्य व बलिदान की उस सर्वोच्च परंपरा का निर्वाह किया जिसका सौगंध प्रत्येक सैनिक तिरंगे के समक्ष लेता है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम समन्वयक तथा एनसीसी केयरटेकर डॉक्टर आलोक कुमार सिंह ने कहा की जब जब कोई दुश्मन बदनियति से हमारी भूमि पर कदम रखेगा, तब तब कैप्टन विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट मनोज पांडे तथा कैप्टन सौरभ कालिया सरीखे अदम्य साहस के धनी वीर सपूत अपने प्राणों पर खेलकर उनके मंसूबों को ध्वस्त करते रहेंगे। डॉ. विकास खुराना ने कहा कि कारगिल युद्ध में हमारे जवानों ने जो पराक्रम दिखाया उसे हर भारतीय आज भी गर्व से याद करता है और अपने मातृभूमि के खातिर मर मिटने वाले इन अमर सपूतों को श्रद्धा से नमन करता है। इस अवसर पर बोलते हुए जे सी ओ बलविंदर सिंह ने बताया कि कारगिल युद्ध में भारत के 527 से अधिक जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दिया। जबकि अमित त्यागी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने कश्मीरी उग्रवादियों की सहायता से नियंत्रण रेखा पार कर भारत की भूमि को कब्जा करने की नापाक साजिश किया था जिसे हमारे बहादुर जवानों ने नाकाम कर दिया। कार्यक्रम के अंत में संयोजक इशपाल सिंह व डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों द्वारा वंदे मातरम गीत गाया गया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर तन्मय तिवारी, अंडर ऑफिसर रितिक अग्निहोत्री, कौस्तुब शुक्ला, आर्यन रस्तोगी, दिव्यांशी मिश्रा, शिवानी, वैष्णवी पाल, आयुष, अवनीश कुमार तथा जम्मू कश्मीर स्टडी सेंटर के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
पत्रकार सतीश चंद्र की रिपोर्ट…