*बकरी चरा रही युवती को बाइक सवार युवकों ने गोली मारी….*
*घायल रोशनी को सैफई पीजीआई रेफर किया गया* 👆
*घटनास्थल पर छानबीन करते एसपी (सिटी)* 👆
*गोलीकांड के बाद मौके पर एकत्र लोगों की भीड़* 👆
*घटना की जानकारी देते हुए एसपी (सिटी)* 👆
*हालत गंभीर, प्रेम-प्रसंग का मामला होने की चर्चा: पुलिस युवकों की तलाश में जुटी*
*इटावा।* इकदिल थाने से करीब पांच मीटर दूर सिक्सलेन हाईवे की सर्विस रोड पर दिन ्दहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने एक नवयवुती को गोली मार दी। गोली युवती की पीठ में लगी है, उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज सैफई रेफर किया गया है। दोनों हमलावर कस्बा इकदिल के बताए गए हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रेम प्रसंग को लेकर युवती को गोली मारी गई है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। एसएसपी आकाश तोमर के अनुसार 20 वर्षीय ये लड़की 13 साल के लड़के के साथ बकरियां चराने गई थी। तभी बाइक सवार दो युवक वहां आए और लड़की की पीठ में गोली मारकर भाग गए। कस्बा के मोहल्ला लुधियांत निवासी सब्जी विक्रेता सोबरन राजपूत की पुत्री रोशनी एक अन्य लड़के साथ दोपहर बाद बकरियां चराने के लिए घर से निकली थी। वह थाना से आधा किमी दूर सिक्सलेन हाईवे की सर्विस रोड पर श्वेता डेयरी के सामने कथगवां गांव के तिराहे के पास पहुंची थी तभी कस्बा की तरफ से बाइक से पहुंचे दो युवकों ने उस पर फायर कर दिया, गोली उसके पीठ में जा धंसी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल रोशनी को लेकर जिला अस्पताल गई, वहां से उसको मेडिकल कालेज सैफई के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी होने पर एसपी (सिटी) डा. रामयश सिंह, सीओ (सिटी) एसएन वैभव पांडेय मौका मुआयना करने और पीड़िता का हाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। कहा जा रहा है कि दोनों हमलावर कस्बा के ही रहने वाले हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक मदन गोपाल गुप्ता ने बताया कि गोली मारे जाने की सूचना घायल नवयुवती का पिता ने थाने आकर दी थी। पुलिस मामले जांच में जुटी है।
*पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट, , ,*