अत्याचारों के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली फूलन देवी की शहादत दिवस पर पुष्प अर्पित…
नगराम नगराम स्थित शिवम स्टूडियो पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी का परिनिर्वाण दिवस मना कर उन्हें याद किया और नारी शक्ति को फूलन देवी ने यह संदेश दिया कि नारी कब तक अत्याचार सहती रहेगी छोटी सी उम्र में अत्याचार सहते रहे और उन्हें एक दिन हथियार को अपनाना पड़ा और एक साथ 22 अत्याचारयों को मौत के घाट उतार कर इतिहास रच दिया ऐसी वीरांगनाओं को आज की नारियों को यह संदेश है कि वह किसी से कम नहीं है जब-जब अत्याचार नारियों पर होता है ना दिया और उस पर खुलकर विरोध करना सीखें और यह सीख दिलाएं की नारी किसी से कम नहीं है फूलन देवी का जन्म उत्तर प्रदेश के एक गांव में 1963 में हुआ था और 16 वर्ष की उम्र ही कुछ डाकू ने उनका अपहरण कर लिया था बस उसके बाद ही उनका डाकू बनने का रास्ता बन गया था अपना दल एस के नगर पंचायत नगराम अध्यक्ष ब्रजकिशोर वर्मा एवं समाजसेवी उमेश कुमार रावत ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर शाहदत दिवस मनाया गया।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…