चोरों की गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल…
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विजय ढुल सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में आज रामअशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना शोहरतगढ़ पुलिस बल द्वारा मुखबीर की सूचना पर चोरी करने वाले छह अभियुक्त जिसमें
शंकर गौड़ पुत्र सुभाष गौड़ नि0 वार्ड नं0 3 गांधीनगर थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर।
सन्तोष चौधरी पुत्र खेदन चौधरी नि0 वार्ड नं0 3 गांधीनगर थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर।
दीपक सैनी पुत्र रामलोचन सैनी नि0 प्रानपुर थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
सोनू गौतम पुत्र पंचगुलाम नि0 गड़ाकुल थाना शोहरतगढ, जनपद सिद्धार्थनगर ।
विशाल हरिजन पुत्र रामजीत नि0 गड़ाकुल थाना शोहरतगढ, जनपद सिद्धार्थनगर ।
आदित्य हरिजन उर्फ मोनू पुत्र प्रकाश हरिजन नि0 गड़ाकुल थाना शोहरतगढ, जनपद सिद्धार्थनगर ।
को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनके द्वारा चोरी कर छिपाये गये चोरी के सामान कोहिनूर सरसो तेल 02 लीटर का 66 डिब्बा, राधे कोल्हू तेल 01 लीटर का 163 बोतल व राधे कोल्हू 500 मि0ली0 का 536 बोतल को कस्बा शोहरतगढ़ स्थित पवन पोद्दार के गोदाम से बरामद कर अभियुक्तों के विरूद्ध थाना शोहरतगढ़ पर मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया।
पत्रकार असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…