दबंगों ने पिता-पुत्र सहित महिलाओं से की मारपीट पीड़ित पहुंचा थाने रिपोर्ट दर्ज…
मोहनलालगंज मोहनलालगंज क्षेत्र के अतरौली गांव में दबंग ने पिता पुत्र को पीटा बीच बचाओ करने आई युवक कि पत्नी व उसकी वृद्ध मां पर ईट से हमला कर दिया पीड़ित युवक ने मोहनलालगंज कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अतरौली निवासी दिनेश कुमार पुत्र कंधई लाल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शुक्रवार शाम को उसी गांव निवासी दबंग लेखराज पुत्र मेवालाल नशे में धुत होकर प्रार्थी के पुत्र अमन को लाठी से पीट रहा था जिसका विरोध दिनेश कि पत्नी बेला ने किया जिससे आग बबूला होकर दबंग ने बेला के सर पर लाठी मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंची दिनेश की मां ने बीच-बचाव करना चाहा तो दबंग ने उनके सर पर भी ईट से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल होने के साथ ही मरणासन्न हालत में जमीन पर गिर गई। प्रार्थी ने मरणासन्न हालत में मां को लेकर के मोहनलालगंज कोतवाली और जहां पर पुलिस घायल परिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजने के साथ ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है वही प्रार्थी ने बताया कि आरोपी दबंग किस्म का शातिर अपराधी है जिसके ऊपर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…