अस्पताल को सीलकर स्वामी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई के आदेश…
अंटा चौराहे बंका घाट स्थित बेग अस्पताल में कर्मचारी पाया गया कोरोना पॉजिटिव…
शाहजहांपुर। कोरोना संक्रमण मरीज मिलने के बाद अस्पताल को लगातार चलाना चिकित्सक को भारी पड़ा। डीएम के सख्त हो के बाद अस्पताल के स्वामी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए है। शहर अंटा चौराहे बंका घाट स्थित बेग अस्पताल में एक स्टाफ करोना संक्रमण से संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अस्पताल के चिकित्सक डॉ. इसहाक बेग को अस्पताल को खाली कर सभी मरीजों को 24 घंटे के लिए छुट्टी देने का आदेश दिया था। मगर चिकित्सक ने विभाग के अधिकारियों के इस आदेश को गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा इस संबंध में डीएम को जानकारी दी गई कि नर्सिंग होम स्वामी ने शासन की जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया। जिसमें कहा गया था मरीज मिलने के बाद अस्पताल को सैनिटाइज कराया जाएगा। सभी मरीजों को 24 घंटे के लिए अस्पताल से छुट्टी देना होगी। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बेग अस्पताल के स्वामी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। अस्पताल को सील कर अस्पताल स्वामी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई के आदेश के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, कि बेग अस्पताल का पंजीकरण नहीं है। इस संबंध में अस्पताल के स्वामी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई के आदेश ज़ारी हुए है।
पत्रकार सतीश चंद्र की रिपोर्ट…