भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर यूरिया की तस्करी करने वाला 01 तस्कर गिरफ्तार, 54 कट्टे यूरिया बरामद, 01 वाहन सीज…

भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर यूरिया की तस्करी करने वाला 01 तस्कर गिरफ्तार, 54 कट्टे यूरिया बरामद, 01 वाहन सीज…

जनपद चम्पावत-श्री लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी महोदय चंपावत/ टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थो/अन्य प्रकार के प्रतिबन्धित पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था।
विगत समय से थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत कुछ तस्करो द्वारा खटीमा से यूरिया लाकर गढ़ीगोठ के रास्ते नेपाली तस्करों को महंगे दामों में बेचने सम्बन्धी सूचनाऐ प्राप्त हो रही थी । उक्त प्रकार की तस्करी की प्रभावी रोकथाम हेतु उ0नि0श्री गोविन्द सिंह, चौकी प्रभारी शारदा बैराज थाना बनबसा द्वारा मय पुलिस टीम के दिनांक – 23/07/2020 की शाम नेपाल सीमा पर ग्राम गढ़ीगोठ क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान चलाया गया ।
दौरान चैकिंग ग्राम गाढिगोठ से एक वाहन टाटा पिकअप UK04-CA-6310 नेपाल की ओर जाते हुए दिखायी दिया । वाहन को रोककर चैक किया गया तो उसमें यूरिया के 54 कट्टे बरामद किए गए ।
वाहन चालक रवि भाट पुत्र रतन सिंह, उम्र-22 वर्ष, निवासी- ग्राम गढ़ीगोठ, थाना बनबसा जिला चम्पावत से उक्त युरिया के बारें जानकारी करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह यह यूरिया खटीमा से लाकर नेपाली तस्करों को महंगे दामों पर बेचता है। चौकी शारदा पुलिस द्वारा अभियुक्त रवि भाट उपरोक्त को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु मय वाहन एवं बरामद माल के कस्टम विभाग खटीमा के सुपुर्द किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :-

1. रवि भाट पुत्र रतन सिंह भाट उम्र-22 वर्ष, निवासी –ग्राम गढीगोठ, थाना बनबसा चम्पावत।

वैधानिक कार्यवाही का विवरण – उपरोक्त अभियुक्त को मय वाहन एवं बरामद माल के साथ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग खटीमा को सुपुर्द किया गया है।

गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी गण-
01-श्री जसवीर चौहान थानाद्यक्ष, थाना बनबसा
02- उ0नि0 गोविंद बिष्ट, चौकी प्रभारी शारदा बैराज बनबसा,
03- उ0नि0 अरविंद कुमार, थाना – बनबसा,
04- का0 शेलेन्द्र सिंह ,थाना- बनबसा
05-कानि0 पवन बिष्ट
05- कानि0 जीवन पांडेय
06-का0 परमजीत
07- का0 हरीश राणा

पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…