जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय मथुरा… 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय मथुरा…  

आज दिनांक 23 जुलाई 2020 को जनपद न्यायालय मथुरा परिसर में श्रीमती साधना रानी ठाकुर, जनपद न्यायाधीश, मथुरा की अध्यक्षता में सीमित संख्या में न्यायिकअधिकारियों द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी निर्देशों का अनुपालन करते हुए वृक्षारोपण किया गया। इस दिन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है। वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यान्ह 1:30 बजे माननीय जनपद न्यायाधीश, मथुरा द्वारा वृक्षारोपण कर किया गया। इस अवसर पर परिवार न्यायाधीश श्री अनिल कुमार पांडेय, अपर जिला जज श्री राम इच्छुक यादव, श्री महेंद्र नाथ, श्री राम प्रकाश पांडेय, श्री हरविंदर सिंह, श्री सुदामा प्रसाद आदि सहित अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सीमित संख्या में उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण द्वारा न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा श्रीमती दीक्षा श्री द्वारा वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वृक्षों की उपयोगिता के संबंध में बताया गया तथा सभी से अपील की गई कि साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए पर्यावरण को संरक्षित रखने हेतु अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और उनका संरक्षण करें, जिससे हम व आने वाली पीढ़ियां स्वच्छ वातावरण में स्वास्थ्य वर्धक सांस ले सकें।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा से पीयूष कुमार पुरोहित, दुर्गेश दीक्षित, रविकांत शर्मा, प्रेमपाल व दिनेश का विशेष सहयोग रहा।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…