नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश के नौकरशाहों को दिया अपना समर्थन…
नौकरशाहों को बताया घोड़ा तो विधायक और मंत्रियों को बताया घुड़सवार,
घोड़ा अपने घुड़सवार की करता है अच्छी तरह से है पहचान,
कमजोर घुड़सवार को घोड़ा आगे चल कर दो लती मार के गिरा देता है,
जब मंत्री और विधायको की नही हो रही सुनवाई तो ये सरकार आखिर किस काम की,
मैं विपक्ष में होकर भी मुख्य सचिव से लेकर डीएम से करवा लेती हूं अपने काम:इंदिरा
किच्छा विधायक राजेश शुक्ला के मामले का करूंगी ठीक तरह से अध्ययन,
उसके बाद ही किच्छा विधायक के मामले में दूंगी कोई बयान।
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…