एसटीएफःसीरियल किलर सलीम, रूस्तम, शोहराब गैंग के 06 सक्रिय सदस्यों को एसटीएफ, उ0प्र0 ने जनपद लखनऊ से किया गिरफ्तार…
लखनऊ 22 जुलाई। दिनांक 22-07-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को सीरियल किलर सलीम, रूस्तम, शोहराब गैंग के 06 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1- अन्नू उर्फ अनवार खान पुत्र मो0 अकबर नि0 चैपाटिया, तम्बाकू मण्डी, थाना शहादतगंज, लखनऊ।
2- मो0 ओवैश उर्फ गोलू पुत्र आसिफ नि0 527 नई बस्ती, जामा मस्जिद के पास सदर बाजार, थाना कैण्ट, जनपद लखनऊ।
3- अकरम पुत्र मो0 आयूब नि0 551 नई बस्ती, सदर थाना कैण्ट, जनपद लखनऊ।
4- मीषम खान पुत्र अंजुम रशीद खान नि0 मिर्जागंज, थाना-मलिहाबाद लखनऊ।
5- शीबू पुत्र स्व0 मो0 नईम नि0 कम्पाउण्ड नं0 47 नीमखान का हाता सदर बाजार लखनऊ।
6- मो0 रेहान पुत्र मो0 वसी नि0 लकड़ी मोहाल, झोपड़पट्टी, सदर बाजार थाना-कैण्ट, लखनऊ।
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामदगीः-
1- 02 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर।
2- 01 अदद अवैध तमन्चा .32 बोर।
3- 01 अदद अवैध तमन्चा 12 बोर।
4- 06 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
5- 03 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर।
6- 01 अदद खोखा कारतूस .32 बोर।
7- 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर।
8- 05 अदद कूटरचित पुलिस परिचय पत्र।
9- 02 अदद मोटर साइकिल (पैषन न्च्32 ळक् 3503 व एक्टिवा-न्च् 32 ज्ञग् 0106)
10- रू0 6,500/- नगद।
11- 05 अदद मोबाईल।
गिरफ्तारी का दिनांक/समय व स्थान-
दिनांक 22-07-2020 समय 04.45 बजे, नरकूट पुलिया, सरोजनी नगर, लखनऊ।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत कई दिनों से सीरियल किलर सलीम, रूस्तम, शोहराब गैंग के सम्बन्ध में सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में पुलिस महानिरीक्षक एस0टी0एफ0 उ0प्र0 तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्र्रम में एसटीएफ मुख्यालय स्थित एक टीम श्री धर्मेष कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ, लखनऊ के निर्देशन में निरीक्षक श्री अरूण कुमार सिंह व उ0नि0 श्री सत्येन्द्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी ।
अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि सीरियल किलर सलीम, रूस्तम, शोहराब गैंग के कुछ सदस्य 02 मोटर साईकिल से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए गौरी बाजार में आने वाले है, जिनके पास असलहे भी है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर नरकूट पुलिया के पास घोराबन्दी की गयी तभी बिजनौर की तरफ से 02 मोटर साईकिल सवार लोग आते दिखाई दिये जिन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो वह लोग पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर करते हुए वाहन को पिछे की तरफ मोड़कर भागने लगे, जिस पर एसटीएफ टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी कार्य कुशलता से भाग रहे बदमाशों का पिछाकर आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि वह लोग सीरियल किलर सलीम, रूस्तम, शोहराब गैंग के सक्रिय सदस्य है, उनके द्वारा फिरौती व सट्टे से अवैध वसूली किया जाता है। इस वसूली से जौ पैसा मिलता है, उस पैसे का एक भाग यह लोग आपस में बांट लेते है तथा शेष पैसे से गैंग के सदस्यों के विरूद्ध जो मुकदमें पंजीकृत हैं उसकी पैरवी करते है व गैंग के बर्चस्व के लिए शान शौकत में खर्च करते हैं। आज यह लोग गौरी बाजार में किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। साथ ही पुलिस के कूटरचित परिचय पत्र के बारे में पूछने पर इनके द्वारा बताया गया कि लाक डाउन में पुलिस द्वारा जगह-जगह चेंकिग किया जा रहा था जिससे बचने के लिए पुलिस का फर्जी पहचान पत्र बना लिए थे। बरामद दोनांें वाहनों के कागजात मांगने पर इनके द्वारा कागजात नहीं दिखाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सरोजनीनगर लखनऊ पर मु0अ0सं0 350/2020 धारा 307, 467, 468, 471 भादवि व मु0अ0सं0 351/2020 धारा 3/25/27 आम्र्स एक्ट मु0अ0सं0 352/2020 धारा 3/25/27 आम्र्स एक्ट, मु0अ0सं0 353/2020 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट व मु0अ0सं0 354/2020 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…