*नवाबों की नगरी को कोरोना ने पूरी तरह से लिया अपनी गिरफ्त में, आज मिले 310 पाॅजिटिव…..*

*नवाबों की नगरी को कोरोना ने पूरी तरह से लिया अपनी गिरफ्त में, आज मिले 310 पाॅजिटिव…..*

*सर्वाधिक 47 मामले आशियाना में मिले: इंदिरानगर में 31, सरोजनीनगर में 23 व गोमतीनगर में 24 मामले*

*सिविल अस्पताल के डाॅक्टर व 5 सफाई कर्मी भी पाॅजिटिव: लखनऊ में अब तक 62 मौतें*

*लखनऊ।* कोरोना वायरस ने नवाबों के शहर लखनऊ को पूरी तरह अपने गिरफ्त में ले लिया है ये कहना गलत नहीं होगा, आज भी लखनऊ में 310 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। ये लगातार पाँचवा दिन है जब लखनऊ में 200+ कोरोना मरीज़ मिले है। वहीं राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 62 हो गई है। सिविल अस्पताल में एक डॉक्टर सहित 5 सफाई कर्मचारियों के पाॅजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है।
आज राजधानी में जो 310 पाॅजिटिव मिले हैं, उनमें इन्दिरानगर में 31, डालीगंज में 1, केजीएमयू में भर्ती 6,
फैजाबाद रोड के 5, मलिहाबाद में 10, अशोकनगर में 3, पारा में 5, राजेन्द्रनगर में 2, गोमतीनगर में 24, राजाराम मोहन राय मार्ग पर 1, जानकीपुरम में 14, राजाजीपुरम में 10, कैण्ट में 17, महानगर में 9, सरोजनीनगर में 23,
गौतमपल्ली में 5, कैण्ट रोड पर 3, तेलीबाग में 1, कुर्सी रोड पर 5, कैसरबाग में 2, हजरतगंज में 1, रकाबगंज में 19, आलमबाग में 14, चौक में 7, कानपुर रोड पर 3, लालबाग में 8, अलीगंज में 4, रायबरेली रोड पर 7, चारबाग में 8, निशातगंज में 4 एवं आशियाना में मिले 47 पाॅजिटिव शामिल हैं।
आशियाना से आज सर्वाधिक 47 पाॅजिटिव मामले आए। जबकि जिलाधिकारी ने पूरे आशियाना को ही containment Zone घोषित कर रखा है परंतु फिर भी जिस रफ्तार से कोरोना आशियाना में अपने पैर पसार रहा है वो बहुत ही खतरनाक स्थिति है‌। (22 जुलाई 2020)
*विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,*