क्वारेंटीन वार्ड में डॉक्टर ने संक्रमित युवती से की जबरदस्ती…

क्वारेंटीन वार्ड में डॉक्टर ने संक्रमित युवती से की जबरदस्ती…

पीड़िता की तहरीर पर दर्ज हुआ दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा…

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश अलीगढ़ दीनदयाल अस्पताल में क्वारेंटीन संक्रमित युवती से डॉक्टर ने दुष्कर्म का प्रयास किया।घटना की जानकारी होते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। क्वार्सी पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।वहीं अस्पताल प्रशासन ने चिकित्सक को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच बिठा दी है।शहर के नौरंगाबाद क्षेत्र की 28 वर्षीय युवती गाजियाबाद में प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करती थी।गाजियाबाद जिला अस्पताल में कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर परिजनों ने उसे डीडीयू अस्पताल अलीगढ़ में भर्ती कराया था।मगर यहां स्टाफ ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने के बजाए क्वारेंटीन में रख जांच के लिए सेंपल भेजा था।मंगलवार की रात कोविड-19 वार्ड एल-2 में तैनात डॉक्टर क्वारेंटीन वार्ड में पहुंच गए।बेड नंबर 16 पर भर्ती युवती के साथ जांच के नाम पर दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती ने इसकी जानकारी रात में ही परिजनों को दी।युवती के विरोध न करने पर चिकित्सक का हौसला बढ़ गया और बुधवार की सुबह भी वह वार्ड में युवती के पास पहुंच गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।इस घटना के बाद युवती के पिता ने जमकर अस्पताल में हंगामा किया और सीएमओ से शिकायत की।जानकारी पर एसीएम द्वितीय रंजित सिंह,सीएमओ डॉ.बीपी सिंह व एसीएमओ डॉ.अनुपम भाष्कर डीडीयू अस्पताल पहुंच गए।इस मामले में युवती की तहरीर पर क्वार्सी पुलिस ने धारा 376 आईपीसी (2) (घ) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।वही एडीएम सिटी राकेश मालपानी ने डॉ. के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने को कहा है।विधायक कोल अनिल पाराशर ने कहा कि युवती के साथ अनैतिक कार्य करने वाले डॉक्टर के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये और महिलाओं को देखने के लिये महिला डॉक्टरों को ड्यूटी पर रखा जाये।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…