कानपुर एनकाउंटर: आ गई विकास दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट…

कानपुर एनकाउंटर: आ गई विकास दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट…

पोस्टमार्टम रिपोर्ट…👇

शरीर पर मिले इतने जख्म…

जुलाई सोमवार 20-7-2020 कानपुर/उत्तर प्रदेश:- उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित बिकरु गांव में नरसंहार को जन्म देने वाला विकास दुबे भले ही अपने कई साथियों के साथ भगवान को प्यारा हो गया हो लेकिन उसकी चर्चा नहीं बन्द हो रही है।हर नए दिन के साथ उसके नए नए राज सामने आ रहे हैं।जहां अब विकास दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है।दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट चौकाने वाली है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, विकास दुबे की मौत ज्यादा खून बहने के चलते हुई है।विकास दुबे के शरीर पर कुल 10 जख्म पाए गए हैं।इन जख्मों में से 6 जख्म आरपार हुईं गोलियों के हैं और बाकी के चार जख्म चोटों के हैं।दुबे के शरीर के दाहिने हिस्से में सिर,कोहनी,पसली और पेट में चोट के साथ हल्की सूजन पाई गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि, पहली गोली विकास दुबे के दाहिने कंधे पर लगी और बाकी की गोलियां बाएं सीने में लगी पाई गई हैं।ये सारी गोलियां इंट्री-एग्जिट यानी आरपार हुई हैं और शरीर में 6 छेद किये हैं।

पास से गोली चली, ऐसा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई जिक्र नहीं…

जिस हिसाब से चली गोलियां विकास दुबे के शरीर के आरपार हुई हैं उससे यह लगता है कि उसे शूट पास से किया गया है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसी कोई बात नहीं कही गई है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने नहीं आया है कि गोली पास से चलाई गई है या गोली कितनी दूरी से चलाई गई है।बता दें ​कि जिन संदिग्ध परिस्थितियों में विकास की मौत हुई है उस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं लोग इसे फेक एनकाउंटर बता रहे हैं।कई लोगों का कहना है कि पुलिस ने जानबूझकर विकास दुबे को शूट किया।यह सब प्लानिंग के तहत करा कराया है।जानकारी हो कि,एन्काउंटर में मारे गए विकास दुबे का पोस्टमार्टम से पहले कोरोना टेस्ट कराया गया था।विकास का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…