गर्मी के चलते बिजली की आवाजाही से परेशान ग्रामीण संबंधित अधिकारी नहीं उठाते हैं फोन…
मोहनलालगंज जहाँ एक ओर देश दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग सरकार की नीतियों पर पानी फेर रहा है। ताजा मामला राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज के पुराने पाॅवर हाऊस के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रायभान खेड़ा के कई गाँवों में पिछले करीब एक सप्ताह से विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते विद्युत आपूर्ति लंबे वक्त तक बाधित रहती है। ग्रामीणों के मुताबिक विद्युत आपूर्ति जब दिन में बाधित रहती है, तब पाॅवर हाऊस पर फोन करने पर पता चलता है, कि कहीं पर तार टूट गया है और जल्द ही विद्युत आपूर्ति शुरू हो जाएगी। और रात में जब विद्युत आपूर्ति बाधित होती है, तब पाॅवर हाऊस का फोन स्विच ऑफ जाता है व जेई और एसडीओ का फोन नहीं उठता। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी, जो कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे ठीक हो सकी। इतना ही नहीं शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे विद्युत आपूर्ति शुरू होने के बावजूद हर आधे से एक घंटे के बाद विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। इस तरह से पूरा दिन विद्युत की आवाजाही लगी रहती है।
गौरतलब है कि इस विद्युत समस्या व विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष शुभम सिंह अनंत ने ट्विट कर इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद इस समस्या का समाधान हो गया था, परन्तु अब फिर से क्षेत्र में यही समस्या शुरू हो गई है।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…