पार्षद के खिलाफ झूठा प्रार्थना पत्र देने से खफा पार्षदों ने कोतवाली खटीमा प्रभारी निरीक्षक,नगर पालिका अध्यक्ष, शहरी विकास सचिव, को शिकायती पत्र…
पार्षद के खिलाफ झूठा प्रार्थना पत्र देने से खफा पार्षदों ने कोतवाली खटीमा प्रभारी निरीक्षक,नगर पालिका अध्यक्ष, शहरी विकास सचिव, को शिकायती पत्र देते हुए बताया।कि वार्ड नंबर दो की सभासद सितारा बेगम के पति पूर्व प्रधान बाबू उद्दीन के विरुद्ध झूठा प्रार्थना पत्र कोतवाली खटीमा में दिया गया था। क्योंकि दिनांक नौ जुलाई को जो धटी हुई घटना का समय दर्शाया गया है।उस समय पूर्व प्रधान बाबूउद्दीन सभासद जेपी सिंह के साथ पूर्व विधायक गोपाल सिंह राणा के आवास में लगभग 7:45 पर पालिका अध्यक्ष को लेने वाहन नंबर यूके 06 एडब्ल्यू 9175 से पालिका अध्यक्ष के निवास स्थान पर गए थे।और 8:00 बजे पालिकाध्यक्ष के निवास स्थान पर पहुंच गए काफी समय के पश्चात पालिका अध्यक्ष को लेकर कैंप कार्यालय पर आए जो कि पालिका अध्यक्ष के संज्ञान में है।इसके उपरांत भी अधिशासी अधिकारी द्वारा सभासद सितारा बेगम के पति के विरुद्ध पार्षद को प्रताड़ित करने के लिए झूठा प्रार्थना पत्र दिया गया।क्योंकि सभासद सितारा बेगम द्वारा अधिशासी अधिकारी के क्रियाकलापों की शिकायत माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के शिकायती पोर्टल 1905 पर दिनांक 7/2020 को की गई थी। इससे शुब्ध होकर इस तरह का प्रयास किया गया।हम सभी सभासद मांग करते है कि इस झूठी रिपोर्ट की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही की कृपा करें
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…