मोहनलालगंज में लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव मोबाइल विक्रेता भी संक्रमित…
मोहनलालगं राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाका मोहनलालगंज में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी के साथ पैर पसार रहा है। सोमवार कि आई रिपोर्ट में दो पुलिसकर्मी सहित कस्बे का एक व्यापारी कोरोना संक्रमित निकला। कारोबारी के भी शामिल हो जाने से दुकानदारों में भय व्याप्त है। वही स्वास्थ विभाग व जिला प्रशासन प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है व्यापारी के संक्रमित होने के बावजूद भी इलाके को अभी सील नहीं किया गया है ना ही इलाके में सैनिटाइजेशन का भी कार्य शुरू किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है हाल में ही एक किशोरी के संक्रमित होने के बावजूद भी स्वास्थ विभाग की टीम ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाना उचित नहीं समझा था वही आज मोहनलालगंज में स्वास्थ विभाग की लापरवाही दोबारा से देखने को मिली जहां पर एक मोबाइल कारोबारी कि कोरोना संक्रमित रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद न तो इलाके को सील किया गया और ना ही सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। वहीँ मोहनलालगंज कोतवाली में तैनात अब तक के छह पुलिसकर्मियों को करोना संक्रमण पुष्टि हो चुकी है उन सब के बावजूद भी अभी तक कोतवाली को सील नहीं किया गया है ना ही कोतवाली परिसर को सेनीटाइज किया गया है।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…