कोरोना महामारी से बाचने के लिए घर में भक्तो ने की पूजा अर्चना…

कोरोना महामारी से बाचने के लिए घर में भक्तो ने की पूजा अर्चना…

निगोहा श्रावण मास में सोमवार को जहां प्रात: से ही शिव भक्तों का मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए तांता लग जाता था। लाखों भक्त देर शाम तक परिक्रमा कर जलाभिषेक करते थे । परंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के संकट काल में प्रशासनिक पाबंदी और महामारी के प्रकोप के चलते बहुत से कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। इस महामारी से पूरा देश जूझ रहा है ऐसे में शिव भक्त परिवार के साथ संक्रमण से बचाव हेतु घरों में ही पूजन-अर्चन किया।

श्रावण मास के दूसरे सोमवार को मंदिर पर न जाकर भक्तों के द्वारा घरों में ही पूजन-अर्चन कर कोरोना महामारी को समाप्त करने की प्रार्थना की जा रही है। गौरतलब है कि सावन मास के दूसरे सोमवार को भैरमपुर गांव में दिनेश चन्द्र द्विवेदी ने अपने परिजनों के साथ अपने आवास पर मास्क लगाकर शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भगवान शिव की आराधना करते हुए, देश में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु पूजा अर्चना करने के साथ रूद्राभिषेक किया । पूजा अर्चना का कार्यक्रम आचार्य शिवम् एवं शुभम् द्विवेदी ने विधि विधान से सम्पन्न कराया । रूद्राभिषेक के दौरान रमेश चन्द्र द्विवेदी, गुड्डू पंडित, ललित बाजपेई, अनूप द्विवेदी, प्रांजुल द्विवेदी सहित अन्य शिव भक्त पूजा में शामिल रहे।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…