*विकास दुबे पहुंचा अपने अंजाम को,एनकाउंटर पर प्रश्नचिन्ह लगाने वाले देशद्रोही-राजीव कुमार आशीष*

*विकास दुबे पहुंचा अपने अंजाम को,एनकाउंटर पर प्रश्नचिन्ह लगाने वाले देशद्रोही-राजीव कुमार आशीष*
*लखनऊ/उत्तर प्रदेश* अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव कुमार आशीष ने बताया कि विकास दुबे के एनकाउंटर पर जो भी प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं वो देशद्रोही हैं। ऐसे देशद्रोही पुलिस महकमें और पिछली सरकारों में बैठे राजनेता अपने स्वार्थों को सिद्ध करने हेतु समाज को खोखला कर देने वाले डॉन बाहुबली व अन्य प्रकार के अपराधियों के संरक्षण और उनका पालन पोषण करने वाले लोग हैं। जो भारतीय समाज के सच्चे और अच्छे नागरिकों के प्रत्यक्ष दीमक स्वरुप ही हैं। ऐसा कहना भी गलत नहीं होगा कि विकास दुबे जैसे खतरनाक अपराधियों की बेखौफ अपराध करने की प्रवृत्ति को संरक्षण देने वाले ख़ाकी और खादी की ओट में इंसानों के भेष में बैठे शैतान इस देश को दीमक की तरह खोखला करते जा रहे हैं।जैसे एक गंदी मछली समूचे तालाब को गंदा कर देती है।उसी भांति ही कुछ गद्दार पुलिसकर्मी और राजनेता पूरे महकमें और शासन को शक के कटघरे में खड़ा कर देने का कार्य कर रहे हैं।प्रदेश में सबसे बड़े इनामी विकास दुबे जैसे खूंखार अपराधी खाकी और खादी के पीछे छुप कर बैठे गद्दारों को सम्मिलित संरक्षण का परिणाम है जो कई जांबाज पुलिस कर्मियों की मौत का सबब बन चुका था। राजीव कुमार आशीष ने बताया कि हाल ही में पुलिस के हाथ लगी कॉल रिकॉर्डिंग और चौबेपुर में तैनात सिपाही के बयान से पता चला कि चौबेपुर थाने के एसओ विनय तिवारी द्वारा सीओ की अगुवाई में हो रही दबिश के बारे में विकास दुबे को पूर्व सूचना दे दी गई थी। और कहा गया था कि आज आर या पार कर दो नहीं तो तुम्हारा एनकाउंटर निश्चित है।विनय तिवारी जैसे गद्दार पुलिसकर्मी की वजह से दस पुलिसकर्मी अपनी जान गवा बैठे।और पूरा पुलिस महकमा बदनाम हुआ राजीव कुमार आशीष ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के कड़े एवं सख्त आदेशों और उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त प्रदेश बनाने की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण आज विकास दुबे जैसा घातक अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आप आया था।योगी जी ने ऐसे कड़े आदेशों को जारी करने में तनिक भी देरी ना करते हुए अपराधी की तलाश में कई टीमें गठित कीं।जिसका परिणाम आज सभी के सामने है ऐसे सख्त और न्याय प्रिय मुख्यमंत्री की वजह से ही आज प्रदेश में इतनी शांति व्यवस्था व्याप्त हो पाई है।अन्यथा कई राजनेता ऐसे अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण प्रदान कर प्रदेश की शांति भंग करने तथा जनता में भय व्याप्त करने में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपनी भूमिका और योगदान दर्ज करवाने से बाज नहीं आ रहे थे। राजीव कुमार आशीष ने योगी सरकार से ऐसे राजनेताओं के विरुद्ध भी कार्रवाई करने की अपील की है जिससे कि प्रदेश में कोई अन्य विकास दुबे कानपुर वाले विकास दुबे का अंजाम देख कर अपना सर नहीं उठा पाए।
*पत्रकार-इमरान खान(अरशद पठान) की रिपोर्ट*