हॉटस्पॉट में खुल रही दुकान, व्यापारी उड़ा रहा प्रशासन के मानकों की धज्जियां…

हॉटस्पॉट में खुल रही दुकान, व्यापारी उड़ा रहा प्रशासन के मानकों की धज्जियां…

बरेली/उत्तर प्रदेश ज़िले में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है।शहर में आए दिन कोरोना के मरीज़ निकल रहे हैं। शहर के अधिकांश इलाकों में हॉटस्पॉट लगा है।प्रशासन कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए व संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए बाज़ार को रोस्टर के अनुसार खुलवा रहा है। लेकिन ऐसे में कुछ व्यापारी ऐसे भी हैं जो हॉटस्पॉट में भी अपने प्रतिष्ठान खोल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बड़ा बाजार की दर्जी चौक में देखने को मिला है। कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके में कागज कारोबारी की दुकान खुली हुई है। कागज कारोबारी को ना तो कोरोना का कोई खौफ है।और ना ही प्रशासन के मानकों की जरूरत है।दुकानदार अपनी दुकान को हॉटस्पॉट में खोलकर बदस्तूर संचालित कर रहा है।गली के बाहर तो बल्ली लगाकर हॉटस्पॉट बनाया गया है।और अंदर दुकान खोलकर कारोबार किया जा रहा है। जबकि यदि नियमों की बात करें तो हॉटस्पॉट क्षेत्र में लोगों का निकलना भी मना है।लेकिन यह कारोबारी ग्राहकों को बुलाकर उनकी जान को जोखिम में डाल रहे हैं।

पत्रकार-इमरान खान(अरशद पठान) की रिपोर्ट…