ट्रेफिक पुलिस ने लापरवाही बरतने वालों पर कसा शिकंजा…

ट्रेफिक पुलिस ने लापरवाही बरतने वालों पर कसा शिकंजा…

56 वाहन चालकों का सीट बेल्ट, हेलमेट, तेज गति में वाहन चलाने पर चालान…

गुरूवार को नूंह ट्रेफिक पुलिस ने शहर के अडबर चौक, तावडू चौक, खोरी बार्डर, सोहना रोड व मांडीखेड़ा सहित अन्य जगहों पर यातायात नियमों में लापरवाही बरतने वालों पर शिकंजा कसा। इस दौरान पुलिस ने रोड पर लापरवाही बरतने वाले 56 वाहन चालकों का सीट बेल्ट, हेलमेट, तेज गति में वाहन चलाने पर चालान किया। इसके अलावा पुलिस ने मॉस्क नहीं लगाने वाले नौ लोगों के भी चालान किए। जिला ट्रेफिक एसएचओ बिजेंद्र सिंह ने बताया कि स्थानीय रोड के अलावा जिले के मुख्य मार्गों पर आज यातायात करने वाले लोग बहुत लापरवाही बरत रहे हैं, इसी कारण आए दिन लोग सडक़ दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। लेकिन ऐसे लोगों पर अब पुलिस पूरी सख्ती से कार्य कर रही है। उन्होंने यात्रा करने वालों लापरवाह लोगों से आह्वान किया कि वह अपनी व परिवार के हितों को ध्यान में रखते यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी पुलिस ने सैंकड़ों लोगों शिकंजा कसा है। आगे भी पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार घर से बाहर निकलने वाले लोगों को मॉस्क लगाना अनिवार्य है, लेकिन कुछ लोग अभी लापरवाही बरत रहे हैं। जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है। इसलिए लोगों को सभी नियमों का पालन करना चाहिए। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार, एएसआइ सत्यवान, गिर्राज हेड कांस्टेबल, विवेक रावत, सुंदर,नरेश, सुरेंद्र, गजेंद्र पुलिसकर्मियों के अलावा होमगार्ड के जवान जाहिद,राशिद जमशेद व मुबारिक मौजूद रहे।

पत्रकार जुबेर खान की रिपोर्ट…