*कोरोना का कहर: लखनऊ में आज 30 और पाॅजिटिव मिले. . . . .*

*कोरोना का कहर: लखनऊ में आज 30 और पाॅजिटिव मिले. . . . .*

*इनमें 20 पुरुष, 10 महिलाएं: सबसे ज्यादा 8 पाॅजिटिव हजरतगंज के मीराबाई मार्ग पर मिले*

*बाबू के पाॅजिटिव मिलने से कृषि निदेशालय के कर्मचारियों में दहशत*

*सीएमओ द्वारा कृषि निदेशक को भेजा गया पत्र* 👆

*स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना संबंधित रिपोर्ट* 👆

*लखनऊ।* राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर लगातार जारी है। सीएमओ आॅफिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर में आज भी 30 पाॅजिटिव रोगी मिले, जिनमें 11 महिला एवं 19 पुरूष शामिल हैं। न्यू हैदराबाद में 3, मीराबाई मार्ग पर 8, कपूरथला में 5, गोमतीनगर में 2, गोमतीनगर विस्तार, चौक, डायल 112, अर्जुनगंज, राजाजीपुरम, आलमबाग, ठाकुरगंज, इन्दिरानगर, नरही, वृन्दावन योजना, कृष्णानगर एवं डालीगंज में एक-एक रोगी मिला। वहीं आज केजीएमयूू से 7, एसजीपीजीआई से 11, एलबीआरएन से 8, डाआरएमएल से 3, आरएसएम से 17 तथा ईएसआई हास्पिटल से 3 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा 11 क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन बनाये जाने एवं 1 कन्टेनमेन्ट जोन हटाये जाने हेतु जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया।
दूसरी ओर शाम को प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिपोर्ट में विगत 12 घंटे में लखनऊ में संसूचित पुष्ट रोगियों की संख्या 54 बताई गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 2 और लोगों की मृत्यु होने के साथ ही लखनऊ में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 22 हो गई है।
उधर लगातार ऐसी भी शिकायतें आ रहीं हैं कि कोरोना को लेकर सरकारी विभाग एवं अधिकारी ही गंभीर नहीं हैं। लखनऊ के सीएमओ द्वारा लखनऊ में स्थित कृषि निदेशालय के निदेशक को 29 जून को पत्र भेजकर कहा गया था कि आपके कार्यालय के एक बाबू के कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई है। अतः निदेशालय को 48 घंटे के लिए बंद कर सैनेटाइजेशन की कार्यवाही की जाए। निदेशालय के कई कर्मचारियों का कहना है कि निदेशक ने सीएमओ के पत्र पर अमल नहीं किया, कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद नहीं किया गया जिससे कृषि निदेशालय के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।
*”हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,*