डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी के विरोध में प्रसपा का धरना-प्रदर्शन…
कोरोना महामारी में जनता पर दोहरी मार- रमाशंकर यादव…
अंबेडकरनगर। देश में फैली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरा देश ग्रसित है, हर जगह हाहाकार मचा हुआ है। कोविड-19 से लोग उबर नहीं पाए कि देशवासियों को डीजल और पेट्रोल की बढ़ती दामों की वृद्धि से गुजरना पड़ रहा है, जिसको लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रमाशंकर यादव ने अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय पर डीजल और पेट्रोल में हुए बेतहाशा वृद्धि को कम करने और दामों को सही पैमाने पर लाने के लिए आवाज उठाई है।
उन्होने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटे तेल के दाम के बावजूद भारतीय बाजार में तेल की कीमतें न सिर्फ यथावत रहीं है बल्कि पिछले 30 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो रही है। ऐसा पहली बार है जब देश के कई राज्यों में डीजल पेट्रोल से भी महंगा बिक रहा है जबकि लॉकडाउन से उपजी परिस्थितियों से सब्जी, फल, दूध उत्पादक ,मुर्गी पालक, मत्स्य पालक, लघु पशुपालक अन्नदाता भयानक आर्थिक चुनौतियों से लड़ रहे हैं। आपदा से छोटे व मध्यम वर्गीय व्यवसाई बुरी तरह से प्रभावित है।
रोजाना कमाई कर परिवार का भरण पोषण करने वाले रेहड़ी पटरी वालों के सामने भी रोजी रोटी का भयानक संकट आ खड़ा हुआ है, ऐसे में इससे निजात पाने के बजाय सरकार ने एक ऐसी बोझ जनता पर डाल दिया जिससे उबर पाना मील का पत्थर साबित हो रहा है ।
अपनी मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री से मांग करते हुए जिलाधिकारी अंबेडकरनगर राकेश कुमार मिश्र को ज्ञापन सौंपकर डीजल पेट्रोल की कीमतों में ताबड़तोड़ वृद्धि से निजात पाने की मांग की है ।
इस दौरान राहुल शुक्ला, तारावती, संजय यादव ,कमल राजा ,प्रेम निषाद, राशिद, दिलीप यादव ,राजीव कुमार भारती, ओमप्रकाश यादव, डॉ एम पी यादव आदि लोग मौजूद रहे।
पत्रकार असलम अब्बास की रिपोर्ट, , ,