जुआ खेल रहे चार जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा…
ताश की गढ्ढी, नगद रुपए के साथ पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार…
इटवा सिद्धार्थनगर। कोविड-19 लाकडाऊन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक पर रखकर जुआरियों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि इटवा थाना क्षेत्र मे जुआरियों ने एक मकान मे जुआ का अड्डा बनाकर जुआ खेल रहे चार जुआरियों को पुलिस ने 52 पत्ती ताश की गड्डी के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें इटवा थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुंवर को मुखबीर खास की सूचना पर थाना इटवा पुलिसबल द्वारा कस्बा इटवा में दबिश देकर पप्पू जायसवाल पुत्र सुग्रीम जायसवाल के घर मे जुआ खेल रहे 1-जमाल अहमद पुत्र जमीरुद्दीन, 2- मो0 सलीम पुत्र बादुल्लाह, 3- नसीम पुत्र अब्दुल बारी, 4- पप्पू जायसवाल पुत्र सुग्रीम जायसवाल निवासीगण कस्बा व थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर, 5- निजामुद्दीन पुत्र अब्दुल रईश सा0 सन्दलजोत थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर, 6- महेन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र शिवानन्द पाण्डेय सा0 भावपुर पाण्डेय थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर को जुआ खेलत हुए कुल 37170 रुपये व ताश के 52 पत्तो के साथ पुलिस टीम द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इटवा पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही मे जुटी।
पत्रकार असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…