सरकार की गलत नीतियों को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आह्वान पत्र बाटे…
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर साइकिल से और पैदल घर घर जा कर सरकार की गलत नीतियों को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आह्वान पत्र बाटे गए
पैट्रोल, डीज़ल व गैस मूल्य वृद्धि, हत्या, बलात्कार, लूट-खसोट, दलाली प्रथा, प्रवासी मजदूरों के साथ अन्याय, भरष्टाचार, किसानों, मजदूरों, बेरोजगारो, व छात्रों की समस्या लेकर सन्देश यात्रा गांव गांव निकले।
पांच-पांच सदस्यीय साइकिल व पद-यात्री टीम को निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
साइकिल यात्रा व पद यात्रा में मुख्य रूप से उग्रसेन प्रताप सिंह, वीरेन्द्र तिवारी, यूथ ब्रिगेड के खुर्शीद अहमद खान, हरिनारायण यादव, अबु बकर, रामदयाल चौधरी, अब्दुल मजीद, शिकन्दर यादव, पिंटू, सतेंद्र सिंह, रामविलास, सुनील यादव, प्रेम यादव आदि शामिल रहे। इस दौरान पल्टादेवी, मुसहरी, फुलवरिया, भगवानपुर, मुसहरी पूरब, रमवापुर, बदयपुरवा, मंझरिया, तिवारीपुर, चकइजोत, टीडी, कंचनीय, बहादुरपुर सहित अन्य गावं में समाजवादी पार्टी का आह्वान पत्र बांटा गया।
पत्रकार असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…