हरे भरे पेड़ों पर चल रहे हैं दबंगों के आरे…

हरे भरे पेड़ों पर चल रहे हैं दबंगों के आरे…

बिगड़ रहा है पर्यावरण संतुलन: कार्रवाई के नाम पर जुर्माना लगाकर हो रही है लीपापोती…

इटौंजा (लखनऊ)। इटौंजा थाना क्षेत्र में आजकल अक्सर हरे पेड़ों को काटे जाने का मामला सामने आ रहा है। गत दिवस भी सोनिकपुर के थोड़ा सा आगे केला नर्सरी के पास 3, आम के हरे पेड़ काटे गए हैं। कुछ ठेकेदारों की मिलीभगत से गैर कानूनी तरीके से आम के हरे पेड़ काटे गए हैं।जो कि गैर कानूनी तरीके से काटे गए हैं। अवैध कटान करके क्षेत्र के पर्यावरण संतुलन को लगातार खराब किया जा रहा है।
एक तरफ हजारों पेड़ लगवाने का कार्य किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर दबंग लोग पेड़ों की अवैध कटान कर रहे हैं। वहीं वन विभाग के दरोगा मुबारक अली ने बताया है कि परमिट ना होने के कारण आलोक श्रीवास्तव के ऊपर 8,000 का जुर्माना किया गया है।

पत्रकार राज शुक्ला की रिपोर्ट, , ,