एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने अवैध कब्जेदारों के खिलाफ चलाया अभियान…

एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने अवैध कब्जेदारों के खिलाफ चलाया अभियान…

अभियान के दौरान कई सरकारी जमीनों पर से हटवाया कब्जा…

मोहनलालगंज एक तरफ जहां सरकारी जमीनों पर भू माफियाओं द्वारा लगातार अवैध कब्जे सांठगांठ के चलते किए जा रहे हैं और उन जमीनों को करोड़ों रुपए में प्लाटिंग करके बेच रहे हैं और अपनी जेब भर रहे हैं रियल स्टेट में कालाबाजारी कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है शासन प्रशासन भी अवैध कब्जा हटवाने में विफल दिखाई दे रही है वही मोहनलालगंज तेजतर्रार एसडीएम पल्लवी मिश्रा रियल स्टेट द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं धूप में खड़ी होकर खुद अवैध कब्जे हटवा रही हैं उनके इस कार्य को देखकर आम जनता बहुत खुश है वही ग्राम शिवलर मोहनलालगंज में गाटा संख्या 1316 ख /0.637 पशु चर की भूमि से कब्जा हटाया गया ग्राम मोहिदीन में गाटा संख्या 208 व 174 तालाब रकवा से अवैध कब्जा हटाया गया ग्राम सिठोली खुर्द में भी गाटा संख्या 83/2.655 पशुचर स्थित अवैध कब्जा हटाया गया निगोहा में चरागाह गाटा संख्या 2160/3.228 भूमि पर से ट्रैक्टर चलवा कर हटाया गया कब्जा एसडीएम पल्लवी मिश्रा का चला हंटर भू माफियाओं के खिलाफ इस अभियान में एसडीएम पल्लवी मिश्रा तथा तहसीलदार मौजूद रहे सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करके करोड़ों रुपए में सरकारी जमीन अवैध कब्जा कर करोड़ों रुपए में बेचने का काम किया जा रहा था ।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…