मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय उ0प्र0 सैनिक स्कूल, लखनऊ के हीरक जयन्ती समारोह के कार्यक्रमों को 15 जुलाई से वर्ष पर्यन्त मनाए जाने के निर्देश दिए…
लखनऊ 23 जून।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय उ0प्र0 सैनिक स्कूल, लखनऊ के हीरक जयन्ती समारोह के कार्यक्रमों को 15 जुलाई से वर्ष पर्यन्त मनाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि देश के सैन्य इतिहास की महत्वपूर्ण तिथियों के दृष्टिगत सैनिकों के शौर्य व सम्मान के प्रतीक स्वरूप कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उन्होंने सैनिक स्कूल की बाउण्ड्रीवाॅल, छात्रावास, क्षमता विस्तार को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल के आॅडिटोरियम के शेष बचे कार्यों को भी शीघ्रता से पूर्ण किया जाए।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय उ0प्र0 सैनिक स्कूल, लखनऊ के हीरक जयन्ती समारोह की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने हीरक जयन्ती समारोह के कार्यक्रमों को एक वर्ष तक गरिमापूर्ण ढंग से साथ मनाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रमों का आयोजन इस प्रकार से हो कि स्कूल के बच्चे देश की संस्कृति, विरासत, शौर्य एवं पराक्रम से भली प्रकार अवगत हो सकें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 और वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत वेबिनार, वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग आदि के माध्यम से वाद-विवाद या अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल के नवम्बर माह में वार्षिकोत्सव के कार्यक्रमों को भी हीरक जयन्ती कार्यक्रमों के साथ संयोजित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय उ0प्र0 सैनिक स्कूल, लखनऊ को देश के प्रथम सैनिक स्कूल होने का गौरव प्राप्त है। 15 जुलाई, 1960 को उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल, लखनऊ की स्थापना तत्कालीन मुख्यमंत्री डाॅ0 सम्पूर्णानन्द जी द्वारा की गई थी। मुख्यमंत्री ने स्कूल में उनकी प्रतिमा की स्थापना का सुझाव देते हुए इस सम्बन्ध में शीघ्र ही प्रस्ताव दिए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, ले0 जनरल आर0पी0 शाही, पुलिस महानिदेशक एच0सी0 अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा श्रीमती आराधना शुक्ला, मण्डलायुक्त लखनऊ मुकेश मेश्राम, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…