*कोरोना का कहर: लखनऊ में एक और गई जान…..*
*राजजीपुरम निवासी की केजीएमयू में आज सुबह हुई मृत्यु: 34 नए पाॅजिटिव मिले*
*प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 596 नए केस आए सामने*
*लखनऊ।* राजधानी लखनऊ में अनलाॅक-1 में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, आज भी राजधानी में 34 नए पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं राजधानी की राजाजीपुरम कालोनी निवासी कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की आज सुबह मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई। लखनऊ में आज दोपहर तक मिली जानकारी के अनुसार 34 नए पाॅजिटिव मिले, जिनमें 26 पुरुष एवं 8 महिलाएं शामिल हैं। आज मिले पाॅजिटिव में पीएसी के 18 जवान, मलिहाबाद में 4, राजाजीपुरम में 2, जानकीपुरम, आलमबाग, इंद्रानगर, विकासनगर, आशियाना, गोमतीनगर विस्तार, विवेकखंड, लारी कार्डियोलाजी, झलकारीवाई महिला चिकित्सालय एवं प्रेमनगर में एक-एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं।
कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता के मरीजों को कोरोना वायरस ढूंढ-ढूंढ कर लगातार अपनी अपनी जद में ले रहा है।कोरोना से उन्ही लोगों की ज्यादातर मृत्यु हो रही है, जिनका इम्मुयनिटी पावर कमजोर है। आज राजाजीपुरम निवासी (55 वर्षीय) एक पुरुष की कोरोना वायरस ने जान ले ली। मृतक को सर्दी जुकम और बुखार हुआ था, घरवाले मरीज को लेकर बलरामपुर अस्पताल पहुंचे थे। बलरामपुर में उनकी जांच कराई गई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। 20 जून को मरीज को केजीएमयू में भर्ती कराया गया था।
केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक मरीज की हालत गंभीर थी, उनको सांस लेने में कठिनाई हो रही थी आज प्रातः आठ बजे मरीज की मौत हो गई। उधर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 596 नए केस मिले हैं। कुल मरीजों की संख्या पहुंची 17731। अब तक 550 लोगों की हुई कोरोना से मौत।
*”हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,*