बरसात में सड़क बना तालाब…
सेमरी से दुफेड़वा जाने वाला मार्ग बेहद खराब…
इटवा सिद्धार्थनगर । जून महीने के पहली बरसात ने सड़क की रूपरेखा को बदल दिया है जिससे लोग काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं !
यातायात को लेकर सरकार हर तरफ से जन सुविधा की तरफ ध्यान दे रहा है किंतु इससे बेखबर अधिकारी व कर्मचारी सरकार के मनसा पर पूर्ण रूप से पानी फेर रहे हैं !
सेमरी से दुफेड़वा जाने वाला मार्ग बेहद खराब होने के कारण पूरे गांव के बीच पानी सड़क पर भर जाने से छोटा तालाब का रूप ले रखा है सड़क की बिगड़ी दशा बताती है कि सड़क के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी कितने सजग व कार्यकुशलता में दक्ष हैं कि आज तक इस तरह किसी की भी नजर नहीं पड़ी है ! सरकार का आदेश है सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो किंतु अधिकारी गड्ढा युक्त मिशन पर बैठे हैं जिससे इस मार्ग की यह दशा हैI
पत्रकार असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…