मुड़िया मेला को रोकने के लिए बैठक कर प्रशासन बनाई सहमति…
गोवर्धन के तीर्थ विकास भवन में बैठक आहुत हुई…
बैठक में एक स्वर से बोले पहले सुरक्षा जरूरी है…
गोवर्धन। जुलाई में लगने वाले मिनी कुंभ के नाम से विख्यात विश्व प्रसिद्ध राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला को रोकने के लिए प्रशासन ने संत, मंदिर सेवायत, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नगारिकों के साथ परिक्रमा मार्ग के तीर्थ विकास भवन में बैठक आहुत की। बैठक में पहुंचे मुड़िया संतों ने अपनी शोभायात्रा डोले के साथ सिर्फ पांच लोगों के साथ पूरा करने को कहा। राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला इस बार 1 से 5 जुलाई को लगना है। कोरोना संक्रमण काल में ढाई महीने से परिक्रमा बंद है। तलहटी के प्रमुख मंदिर 8 जुलाई तक बंद हैं। मुड़िया मेला की पंरपरा व स्वरूप को लेकर परिक्रमा के तीर्थ विकास ट्रस्ट भवन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुड़िया संत गोपाल बाबा व रामकृष्ण दास ने संयुक्त रूप से भीड़ को न आने पर सहमति जताई। इसके अलावा नगर पंचायत चेयरमैन गोवर्धन, राधाकुंड, व्यापार मंडल, परिक्रमा मार्ग के ग्राम प्रधान जतीपुरा, आन्यौर आदि ने मेला रोकने पर सुझाव देते हुए कहा कि मेला में श्रद्धालु आये तो संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। मुकुट मुखारविंद मंदिर के रिसीवर रमाकांत गोस्वामी ने अनलाॅक में प्रशासन से मेला में भीड़ को रोकने के लिए मीडिया के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचार करने को कहा। डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि लोगों की सहमति के बाद भावनाओं के अनुरूप की कार्य करने को फैसला लेने के लिए कहा। जल्द ही लिखित में आदेश जारी किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिए मुड़िया मेला में आने वाली भीड़ को रोकना जरूरी है। एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कहा कि अटूट आस्था होने के बाद भी सामाजिक सुरक्षा की जिम्मेदारी पर सभी ने सहमति जताई है। इस अवसर पर विप्रा के उपाध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप, एसडीएम राहुल यादव, हनुमान बाग के महंत संत सियाराम दास, महामंडलेश्वर सांवरिया बाबा, रघुनाथ दास गद्दी राधाकुंड के महंत केशव दास, जतीपुरा प्रधान सत्तो ठाकुर, तहसील अध्यक्ष गणेश पहलवान, नगर अध्यक्ष संजू लाला, चेयरमैन खेमचंद शर्मा, चेयरमैन राधाकुंड टिमकटू, डाॅ. विनोद दीक्षित, रिसीवर रमाकांत गोस्वामी, भाजपा राधाकुंड के मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर उपाध्याय, सीओ जितेन्द्र कुमार आदि थे।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…