विश्व रक्तदाता दिवस पर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान रक्तदान शिविर का विशाल आयोजन किया…

विश्व रक्तदाता दिवस पर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान रक्तदान शिविर का विशाल आयोजन किया…

रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसैलाब प्रत्येक रक्तदाता को हेलमेट और प्रशस्ति पत्र दिया गया…

जिंदगी अनमोल है इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी एक रक्तदाता के द्वारा तीन जिंदगियां बचाई जाती है…

फरिदाबाद : विश्व रक्तदाता दिवस पर लाइफ केयर चैरिटेबल ब्लड बैंक हाईवे प्लाजा के सामने NH 2 मथुरा पर शिविर का आयोजन किया जिसका शुभारंभ ब्रज यातायात एवं अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने फीता काटकर किया l मथुरा जनपद के सारे रिकॉर्ड टूटे ,रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसैलाब पहले दिन 109 यूनिट देर शाम तक लिए गये l जनता की भीड़ को देखते हुए शिविर का 1 दिन ओर बढ़ाया दूसरे दिन 77 यूनिट हुआ रक्तदान शिविर में पहली बार बड़ी संख्या में देश की रक्षा करने वाले बीएसएफ के जवान हमारे सोल्जर,घरेलू महिलाएं ,पुरुष, युवाओं के द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस अपना रक्त देते हुए बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया विश्व रक्तदाता दिवस l जबकि इस वक्त कोरोना महामारी ने किस प्रकार पूरे संसार को घेरा हुआ है, बावजूद इसके सभी युवा वर्ग ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सबने मिलकर यूनिट का दान किया इस बार के रक्तदान दिवस मे खास बात यह रही कि संस्थाओ के द्वारा इसे न केवल रक्तदाता दिवस बल्कि एक त्यौहार के रूप मे मनाया जिसमे संस्थाओ में ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति उत्तर प्रदेश की तरफ से अध्यक्ष विनोद दीक्षित, प्रदेश महासचिव मोहन श्याम शर्मा ,चंद्र मोहन दीक्षित , महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा प्रदेश महासचिव श्रीमती रेखा शर्मा मथुरा महानगर अध्यक्ष श्रीमती सुनीता उपाध्याय , अर्जुन पंडित शर्मा ,व्यापार उद्योग मंडल से जितेंद्र प्रजापति और प्रदीप अरोड़ा पार्षद कृष्णा नगर रक्तदान फाउंडेशन से अमृत गोयल और यतेंद्र फौजदार श्रीमद्भागवत ऑल समिति से अमित भारद्वाज फ्री करप्शन ऑफ इंडिया से नरेंद्र गुर्जर और राजकुमार बघेल मां वैष्णो फाउंडेशन से अध्यक्ष बृजेश शर्मा प्रदीप शर्मा सत्यदेव शर्मा राम पचौरी बहुत सहयोग किया क्योंकि बैंक में खास बात ये देखने को मिली कि ब्लड बैंक ने सफाई और भी अन्य व्यवस्था जैसे मास्क, ग्लब्स, तथा अन्य सभी सुरक्षा का भी पूर्ण पालन किया। आज त्यौहार के रूप में बनाया गया इसी उपलक्ष मे ब्लड बैंक को बहुत सुंदर सजाया गया है l ब्लड बैंक के निदेशक बृजेश शर्मा ने कहा हम समाज को रक्तदान के लिए समाज को जागरूक करने के साथ समय-समय पर लोगों की मदद के लिए रक्तदान का शिविर का आयोजन करते रहते हैं l ब्लड बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव कुमार ने कहा है कि कि अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के महामंत्री हृदयेश सिंह का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ कि वो अभी भारत में नहीं हैं और विदेश में रहने के बाद भी वीडियो कॉल के जरिए अपने कार्य को पूरा करने के लिए समय निकाल कर सेवा में समर्पित रहते हैं और हम रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं को प्रोत्साहन के रूप में मास्क और सुरक्षा रूप में हेलमेट सभी रक्त दाताओं को भेंट किए गए साथ अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का भी संदेश दिया, ये भी बताया कि रक्तदान कोई गलत नहीं हैं बल्कि यह शरीर को स्वस्थ रखने मे बहुत सहयोगी हैं l प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने सभी रक्त दाताओं को संबोधित करते हुए कहा आपके जिंदगी अनमोल है इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी रक्तदान कभी ना कभी तीन ज़िन्दगियों को जीवन देने के उपयोग मे आता है तो सभी से अनुरोध है कि रक्तदान समय-समय पर करते रहे और अपने जीवन को वो माध्यम दिया है जो किसी के जीवन मे उपयोगी साबित होगा इसके लिए सभी रक्त दाताओं को बधाई दी गई । महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा ने कहा शिविर में अच्छी बात यह रही घरेलू महिलाएं पहली बार बड़ी संख्या में रक्तदान करने के लिए निकली यह हमारे द्वारा चलाई गई हमारी मुहिम का असर हुआ है l शिविर में डॉक्टर अमरीश कुमार , मंधू शर्मा , धर्मेन्द्र चौधरी, लखन रावत, महेश शर्मा, मधु शर्मा, मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, सुष्मिता भौमिक, नीलम शर्मा, नीलम तेवतिया, पूनम चौधरी,अर्चना चित्रा, संगीता नेगी , लता सिंगला ,पंडित तरसेम, यश जैन लक्ष्मण सक्सेना , विमलेश देवी , राधिका गुप्ता , नीरज कुमार, वेदवीर सिंह,संजय शर्मा , सुबोध कुमार साह, शिव शंकर राय, राजन कुमार, मनीषा देवी , बेबी देवी, सतपाल सिंह, दिनेश प्रसाद, सुदर्शन सिंह व बहुत से व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे उपस्थित रहे मौजूद रहे l

पत्रकार हृदयेश सिंह की रिपोर्ट…