पीजीआई में कार्यरत व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव में दहशत…
संपर्क में आए 44 लोगों के भी लिए गए सैंपल रिपोर्ट आने तक होम क्वॉरेंटाइन रहने की अपील…
मोहनलालगंज लखनऊ कोरोना महामारी के बढ़ते कदम मोहनलालगंज क्षेत्र के मऊ गाँव में रविवार को कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद से हडकंप मच गया। पीजीआई में कार्य कर रहे युवक राकेश कुमार में कोरोना की पुष्टि हुई। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा उस क्षेत्र को सील कर दिया गया।
जहाँ एक ओर कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद क्षेत्र को सील कर दिया गया, तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आए लोगों की कोरोना जाँच की।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक मोहनलालगंज डॉ ज्योति कामले ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति राकेश कुमार के संपर्क में आए कुल 44 लोगों की की कोरोना की जाँच कराई गई। इसी के साथ-साथ सभी लोगों को रिपोर्ट आ जाने तक क्वारंटाईन रहने को कहा गया है। जिससे कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके।
सवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…