भूख व गर्मी से तड़पती गाय को वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी ने कराया सम्पूर्ण भोजन पिलाया पानी…
रामनगर न्यूज़:-#कोई भूखा न रहे#मुहीम को अग्रसर आगे बढ़ाते हुए वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी रोज़ की तरह बेज़ुबानों को खाना खिलाया और देखा कि तेज़ तपती धूप व गर्मी में एक गाय जो ज़मीन पर लेटी हुई थी उसको भोजन खिलाया व पानी पिलाया तब जाकर गाय अपने पैरों पर खड़ी हुई ज्ञात हो कि दुर्रानी लगातार बेज़ुबान जानवरो “बच्चों ” को करा रहे है सम्पूर्ण भोजन जिसमे गाय,घोड़े, कुत्ते व बच्चों आदि को भोजन करा रहे हैं
समीम दुर्रानी का कहना है वह सोशल डिस्टनसिंग का पालन कर वह बेज़ुबान जानवरो को रोज़ खाना खिला रहे है उन्होंने कहा कि जानवरो की ओर कोई ध्यान ही नही दे रहा है यदि हम अपनी गली मोहल्ललो के आस पास घूम रहे जानवरों को भी भोजन कराते हैं तो यह एक नेक “पुण्य” का कार्य है जानवर बेज़ुबान होते हैं वह किसी से खाना नही मांग सकते परन्तु मनुष्यता दिखाते हुए हम जानवरो को खाना खिला सकते हैं में आगे भी ऐसे ही #कोई भूखा न रहे#मुहिम को आगे बढ़ाता रहूंगा
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…