*बड़ी धर्मशाला को अस्थाई जेल बनाने के प्रयास से राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार*

*बड़ी धर्मशाला को अस्थाई जेल बनाने के प्रयास से राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार*

*कपिल देव अग्रवाल हुए नाराज अफसरों को लगाई फटकार*

*मुजफ्फरनगर* नई मंडी स्थित बड़ी धर्मशाला को अस्थाई जेल बनाने की कोशिशों पर उस वक्त पानी फिर गया जब राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने एसपी सिटी और एडीएम को बुलाकर कड़ी नाराजगी जताई l
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल किस बात से खासे नाराज हुए की बड़ी धर्मशाला नई मंडी के व्यावसायिक और आवासीय क्षेत्र में स्थित स्थित है जहां किसी भी दृष्टि से अस्थाई जेल बनाना उचित नहीं है व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल,महेश चौहान,राजेंद्र काठी,जयपाल शर्मा,नीरज बंसल,अभिषेक कुछल राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को व्यापारी अजय अग्रवाल को राज्य सरकार से 1000000 रुपए का मुआवजा दिलवाने के लिए ज्ञापन देने गए थे उन्होंने मंत्री महोदय को बताया कि आज जेल सुपरिंटेंडेंट सहित जिला प्रशासन के कई अन्य अधिकारियों ने बड़ी धर्मशाला को अस्थाई जेल बनाने के लिए निरीक्षण किया है उन्होंने उनसे आग्रह किया कि नई मंडी की सुरक्षा को दृष्टिगत रख बड़ी धर्मशाला में जेल अस्थाई तौर पर नहीं बननी चाहिए उनकी यह बात श्री अग्रवाल ने स्वीकार कर ली गौरतलब है कि नई मंडी कार्यक्षेत्र कपिल देव अग्रवाल का गढ़ भी माना जाता है उन्होंने तत्काल एसपी सिटी और अन्य अधिकारियों को अपने आवास पर बुलाया तथा अपनी नाराजगी से अवगत कराते हुए निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में बड़ी धर्मशाला में अस्थाई जेल नहीं बननी चाहिए अस्थाई जेल किसी ऐसे स्थान पर बनाई जानी चाहिए जहां आसपास का आवासीय वातावरण प्रभावित नहीं होता हो उन्होंने व्यापारी नेता संजय मित्तल आदि को यह भी जानकारी दी कि कल रविवार को नई मंडी का बाजार सामान्य दिनों की तरह खुलेगा और साप्ताहिक बंदी से मुक्त रहेगा व्यापारियों द्वारा दिए गए ज्ञापन पर उन्होंने कहा कि भाजपा नेता संजय अग्रवाल के बड़े भाई अजय अग्रवाल की मौत से वह खुद भी आहत है और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने के लिए वह अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं व्यापारी नेता संजय मित्तल ने पीड़ित व्यापारी परिवार को प्रदेश सरकार की ओर से ₹1000000 का मुआवजा दिलाने का आग्रह किया था।

*पत्रकार कबीर रिज़वान अली की रिपोर्ट*