*पति की कोरोना से मौत की सूचना पर 3 बच्चों के साथ मुंबई गई थी मां*
*अब सभी की पॉजीटिव आई रिपोर्ट*
*जून शनिवार 6-6-2020*
*बहरियाबाद/उत्तर प्रदेश।* स्थानीय थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के वेलवरिया गांव में गुरूवार को एक ही परिवार में मां समेत दो पुत्री व एक पुत्र के कोरोना पॉजीटिव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। गौरतलब है कि उक्त महिला अपने पति की कोरोना से मौत की सूचना पर अपने पुत्र व दो पुत्रियों को साथ लेकर मुम्बई गई थी। मुम्बई से लौटने के बाद सभी का सादात अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद उक्त महिला अपने बच्चों के साथ दुल्लहपुर के देवा स्थित क्वारंटीन सेंटर में चली गई थी। गुरुवार को पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल टीम सभी को मायके से इलाज के लिए मुख्यालय ले गई। हुरमुजपुर चौकी इंचार्ज कृपाशंकर मिश्रा ने बताया कि मुम्बई से लौटने के बाद सभी मेडिकल करा देवा दुल्लहपुर चले गये थे। उक्त महिला का देवर व अन्य परिवार के सदस्य वृंदावन गांव के वेलवरिया स्थित एक बंद विद्यालय में क्वारंटीन है। जिनका मेडिकल चेकअप व जांच इत्यादि करने को मेडिकल टीम आयेगी।