लॉक डाउन में साहब लोगों का तेल का खेल जोरों पर 2 रु प्रति लीटर मांगे जाने पर भड़के कोटेदार…

लॉक डाउन में साहब लोगों का तेल का खेल जोरों पर 2 रु प्रति लीटर मांगे जाने पर भड़के कोटेदार…

ईमानदार कोटेदारों की तलाश में गए बड़े साहब…

शाहजहाँपुर:लाकडाउन में सरकार ने पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों के लिए प्रति कार्ड 1 लीटर तथा अंत्योदय कार्ड धारकों को 3 लीटर मिट्टी का तेल देने का फैसला किया शाहजहाँपुर जिले में 3 लाख 36 हजार लीटर मिट्टी का तेल कार्डधारकों के लिए भेजा गया है लेकिन लॉक डाउन में कार्ड में यूनिट बढ़ाने और घटाने का काम जोरों पर चला यूनिट बढ़ाने और घटाने के नाम पर सरकारी राशन की जमकर कालाबाजरी की गई।इसके अलावा आपूर्ति विभाग ने कोटा निलंबन करने और बाद में बहाली करने के नाम पर जमकर भृस्टाचार भी किया मिट्टी का तेल आने के बाद बड़े साहब ने तेल का खेल शुरू कर दिया।पहले कोटेदार को मिट्टी का तेल उठान करने पर प्रति लीटर 1 रु विभाग को चढ़ावा चढ़ाना पड़ता था।लेकिन लॉक डाउन के समय विभाग ने चढ़ाबे का रेट डबल कर दिया। तो बहीं मिट्टी के तेल का उठान करने गए तहसील कलान के कोटेदारों से शोभा आयल कंपनी मिर्ज़ापुर डिपो पर जब कोटेदारों से प्रति लीटर 2 रु की मांग की गई तो कोटेदार भड़क गए और एक कोटेदार ने डीएम साहब को इसकी जानकारी दी।चूंकि डीएम साहब तेल का खेल जानते नही थे।इस लिए पूर्ति विभाग के बड़े साहब को गेर में ले लिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तो बड़े साहब भड़के हुए ईमानदार कोटेदारों को सम्मान पत्र देने के लिए क्षेत्र में आकर ईमानदार कोटेदारों की तलाश करते रहे लेकिन साहब के सामने कोई नही आया क्योकि कोटेदार जानते है कि बड़े साहब के हाथ मे कोटा निलंबित कर निरस्त करना बाएं हाँथ का खेल है।
खैर देखना यह है कि तेल का खेल होता है या नही।वैसे खेल जरूर होगा क्योंकि 3 लाख 36 हजार लीटर के हिसाब से 2 रु के हिसाब से 6 लाख 72 हजार का गेम इतनी आसानी से नही निकलने देंगे।

पत्रकार सतीश चंद्र की रिपोर्ट…