क्षत्रिय सेना ने पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण…

क्षत्रिय सेना ने पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण…

पर्यावरण दिवस पर एक पौधा जरूर लगाएं…

मिर्जापुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण किया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना के तहसील सचिव कलांन आर्येन्द्र पाल सिंह ने अपनी टीम के साथ जगह जगह पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन कर पौधों का रोपण कर धरती का श्रृंगार करने का प्रयास किया ।इस मौके पर आर्येन्द्र पाल सिंह ने सभी से अपील करते हुए कहा कि मानव जीवन मे पेड़ पौधों के महत्त्व तथा उनकी उयोगिता के बारे में जानकारी रखने के साथ ही उन्हें किसी भी प्रकार से क्षति न पहुचाए।वही व्रजप्रान्त के महासचिव ठाकुर आजाद सिंह ने भी पेड़ लगा कर पर्यावरण दिवस में सहभागिता की साथ ही उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों का हम सब के जीवन मे एक सुरक्षा कवच की तरह होते है।इस लिए उन्हें सुरक्षित रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

पत्रकार सतीश चंद्र की रिपोर्ट…