सादी वर्दी में बदमाश पकड़ना इन तीन सिपाहियों को पड़ा महंगा…

सादी वर्दी में बदमाश पकड़ना इन तीन सिपाहियों को पड़ा महंगा…

हुए निलंबित, गांव वालों ने बनाया ये हाल…

जून शुक्रवार 5-6-2020 सहारनपुर/उत्तर प्रदेश। गंगोह थाना क्षेत्र के गांव बाढी माजरा में सादी वर्दी में एक बदमाश को पकड़ने गए थाना चिलकाना के तीन सिपाहियों को ग्रामीणों ने बदमाश समझ बंधक बनाकर गंगोह पुलिस को मौके पर बुला लिया। इंस्पेक्टर गंगोह ने उन्हें थाने लाकर बातचीत की तो पता चला कि ये तीनों सिपाही हैं।इस हरकत पर एसएसपी दिनेश कुमार पी ने तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया।

यह हैै मामला

गुरुवार को थाना चिलकाना के तीन सिपाही मोहित ढाका,अनुज कुमार, विदोष कुमार सादी वर्दी में अपने किसी उच्चाधिकारी को सूचित किये बिना थाना गंगोह के गांव बाढी माजरा पहुंच गए। ग्रामीणों के मुताबिक ये गांव में किसी किसान के विरुद्ध कोई कार्रवाई करना चाहते थे। सादी वर्दी में होने के कारण ग्रामीणों ने इन्हें घेर लिया और जमकर धक्का.मुक्की हुई और उसके बाद ग्रामीणों ने इन तीनों सिपाहियों को बंधक बनाकर गंगोह पुलिस को सूचित कर दिया कि तीन गांव में तीन बदमाश आए हुए हैं। इंस्पेक्टर भगवत सिंह मय फोर्स गांव में पहुंचे और तीनों को अपने साथ लाकर पुछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह तीनों चिलकाना थाने में सिपाही हैं। इंस्पेक्टर ने चिलकाना थानाध्यक्ष से इसकी पुष्टि करने के बाद तीनों को छोड़ दिया। गांव के एक किसान ने इस पूरे मामले की एसएसपी को भी शिकायत थी। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने क्षेत्राधिकारी गंगोह की जांच रिपोर्ट के आधार पर तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि ये तीनों सिपाही मोहित ढाका, अनुज कुमार, विदोष कुमार थाना चिलकाना में तैनात। मगर ये किसी भी अधिकारी को सूचित किये बिना थाना गंगोह के गांव बाढ़ी माजरा में किसी अपराधी को पकड़ने गए थे। इसकी जानकारी न तो एसपी सिटी को थी। न सीओ सदर और न ही एसओ चिलकाना को थी।जो बड़ी अनुशासनहीनता है। इस कारण गुरुवार रात में ही तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…